छोटी अवधि में बाजार का ढाँचा सकारात्मक, अहम स्तरों को देखें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि भरोसेमंद अपट्रेंड तेजी के बाद वर्तमान में बाजार में ऊपरी स्तरों कुछ मुनाफावसूली दिखायी दे रही है। हालाँकि, बाजार का छोटी अवधि में ढाँचा सकारात्मक बना हुआ है।