दैनिक चार्ट पर बनी नकारात्मक रिर्वसल कैंडल, फिर 22100 तक जा सकता है निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर आयी मुनाफवूसली के बाद निफ्टी 92 अंक, जबकि सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।