
ऑप्टो सर्किट्स (Opto Circuits) की सहायक कंपनी ने एक नये उत्पाद के जरिये वैश्विक बाजार में अपनी शुरुआत की है।
ऑप्टो सर्किट्स की संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी युरोकोर डीएमबीएच ने रेनल डिसीज के अंतिम चरण के इलाज के उपयोग में ली जाने वाली फ्रीवे-शंट बलून केथेटर (डीईबी) को बाजार में उतारने के साथ ही अपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआत की है।
बीएसई में ऑप्टो सर्किट्स का शेयर गुरुवार के 13.38 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 13.36 रुपये पर खुला और 13.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 0.36 रुपये या 2.69% की कमजोरी के साथ 13.02 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 18.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 8.12 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment