Expert Shomesh Kumar : डॉव जोंस में एक बड़े दायरे में उतार-चढ़ाव रहेगा और ये 31500 से 35500 के बीच घूमता रहेगा (Dow Jones Analysis)। इसमें आगे की चाल दो स्थितियों में समझ में आयेगी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों में नरमी के संकेत मिलेंगे तो इसमें 37000 का शिखर दोबारा देखने को मिल सकता है। वहीं, भूराजनीतिक हालात बिगड़ तो उसका असर डॉव जोंस पर भी आयेगा।