Expert Siddharth Khemka: ये कंपनी आवासीय क्षेत्र के लिए पाइप बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। निर्माण सामग्री में हमारा नजरिया सकारात्मक है। इस कंपनी ने कई दूसरे क्षेत्रों में भी विस्तार किया है। ये औद्योगिक पेंट और रसायन क्षेत्र में भी इनका प्रदर्शन संतोषजनक है। कंपनी की रणनीति रही है कि ये किसी नये क्षेत्र में दाखिल होते हैं, अपने पैर जमाते हैं और अग्रणी बनने के बाद नये क्षेत्र का रुख करते हैं।