मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (26 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार ने नये उच्च स्तर बनाने का क्रम जारी रखा और इसमें ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंकों उसका साथ दिया। निफ्टी दिन के 182 अंकों (0.70%) की उछाल के साथ दिन के उच्च स्तर के करीब बंद हुआ।