रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को 05 सितंबर से 11 एसऐंडपी बीएसई सूचकांकों से बाहर कर दिया जायेगा।
खबरों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा अपने अचल संपत्ति ऋण देने वाले व्यवसाय को अलग करने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इन सूचकांकों में एसऐंडपी बीएसई ऑलकैप, एसऐंडपी बीएसई 200, एसऐंडपी बीएसई 100, एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50, एसऐंडपी बीएसई मिडकैप और एसऐंडपी बीएसई लार्ड मिडकैप इंडेक्स शामिल हैं। इसके बाद बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर मंगलवार के 768.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 775.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 9.20 रुपये या 1.20% की मजबूती के साथ 777.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)
Add comment