होटल श्रृंखला कंपनी लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का शेयर आज बीएसई पर 10% बढ़ोतरी के साथ सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के शेयर ने आईपीओ (IPO) इश्यू के ऊपरी भाव 56 रुपये के मुकाबले 61.60 रुपये पर शुरुआत की। हालाँकि मजबूत शुरुआत के बाद इसमे मुनाफावसूली भी देखी गयी, जिससे शेयर कमजोर हुआ। करीब साढ़े 10 बजे यह इश्यू भाव की तुलना में 2.75 रुपये या 4.91% की बढ़त के साथ 58.75 रुपये पर है।
लेमन ट्री के आईपीओ इश्यू को 1.19 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 54-56 रुपये का प्राइस बैंड था। कंपनी के 1,038.68 करोड़ रुपये के इश्यू में 12,98,35,580 शेयरों के मुकाबले 15,48,77,925 शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। प्रमोटर, प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) और डच पेंशन फंड (Dutch Pension Fund), ने इसके आईपीओ में 18.5 करोड़ शेयर या 23.59% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और येस सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स रहे। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment