रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (31 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) और वेदांता (Vedanta Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।