
पीली धातु सोने की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जब दुनिया भर के शेयर बाजार गिर रहे हैं, सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। यह क्रम मार्च महीने में भी बना रहा। एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि मार्च महीने में सोने की कीमतों में करीब 10% की तेजी आयी, जबकि इस दौरान अमेरिकी डॉलर में नरमी देखी गयी।
मार्च में इस रिकॉर्ड स्तर तक गया सोना
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की मार्च महीने के लिए जारी ‘गोल्ड मार्केट कमेंट्री’ रिपोर्ट के अनुसार, मार्च महीने में भी सोना नया उच्च स्तर बनाने में कामयाब हुआ और इसने 3,115 डॉलर प्रति औंस के भाव पर महीना बंद किया। इस तरह एक महीने पहले की तुलना में सोना 9.9% चढ़ गया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि मार्च महीने में सोने में आयी तेजी के मुख्य रूप से दो कारण हैं। पहले तो इसे मजबूत यूरो से समर्थन मिला। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों के डर ने भी सोने की चमक बढ़ायी।
ईटीएफ की मजबूत खरीदारी बरकरार
रिपोर्ट में सोने की इस अभूतपूर्व तेजी के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की खरीदारी को भी महत्वपूर्ण कारण माना गया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, मार्च महीने में सभी क्षेत्रों में गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी में तेजी बरकरार रही। अमेरिकी फंडों ने इस दौरान सबसे ज्यादा 67 टन सोना खरीदा, जिनकी वैल्यू 16 अरब डॉलर रही। उसके बाद एशिया और यूरोप के फंडों ने 1-1 अरब डॉलर की खरीदारी की।
सबसे ज्यादा तुर्की की लीरा में चढ़ा सोना
पिछले महीने के दौरान सोने की कीमतों ने लगभग सभी प्रमुख मुद्राओं में नये रिकॉर्ड बनाये। आलोच्य माह में सोने ने सबसे ज्यादा प्रतिफल (रिटर्न) तुर्की की मुद्रा लीरा में दिया। इसमें सोने का एक महीने का प्रतिफल 14.4% रहा। वहीं अमेरिकी डॉलर के अलावा जापानी येन, कनाडाई डॉलर और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में भी सोने ने मार्च महीने में 9-9% से ज्यादा प्रतिफल दिया। भारतीय मुद्रा रुपये के लिहाज से इस दौरान सोने में अपेक्षाकृत कम तेजी आयी और यह आँकड़ा 4.6% पर रहा।
रुपये के हिसाब से 2025 में सोना इतना मजबूत
कैंलेंडर वर्ष 2025 में अब तक सोने के प्रदर्शन को देखें तो यह सबसे ज्यादा तुर्की की लीरा में मजबूत हुआ है। इसमें 2025 के पहले तीन महीने का प्रतिफल 28.2% है। अमेरिकी डॉलर और कनाडाई डॉलर में सोना 2025 में अब तक 19-20% के बीच मजबूत हुआ है। इस दौरान भारतीय रुपये के हिसाब से सोने में 16.8% की तेजी आयी है। भारतीय मुद्रा में सोने ने मार्च महीने में 88,691 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)