Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक 1800 से 1900 रुपये के दायरे में साइकिल पूरा होने का अनुमान था। स्टॉक 1800 रुपये के स्तर वापस लौट गया है और अभी ये 50 डीएमए के नीचे जा चुका है। इसके अलावा कंपनी के तिमाही नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे थे। मेरा मानना है कि रक्षा क्षेत्र में तरक्की पर लोगों पूरा भरोसा है, लेकिन स्टॉक के मूल्यांकन बहुत बढ़े हुए हैं।