कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (26 मार्च) के कारोबारी सत्र के दौरान दोनों बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सीमाबद्ध उतार-चढ़ाव दिखाई दिया था। निफ्टी में 92 अंकों की नरमी आयी और सेंसेक्स 362 अंक टूट कर बंद हुए। निफ्टी रियल्टी सूचकांक में 1.5% की उछाल आयी, जबकि मीडिया सूचकांक 1% टूट गया।