भारतीय शेयर बाजार अभी मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7550-7700 का रह सकता है।
मेरा कहना है कि मौजूदा समय में निफ्टी को 7550 पर मजबूत सहारा मिल रहा है, जबकि आने वाले दिनों में निफ्टी को 7400 पर मजबूत समर्थन मिलेगा। मुझे आगामी आठ महीनों में निफ्टी का लक्ष्य 8400 का दिख रहा है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, तेल-गैस, सीमेंट, पावर और धातु मजबूत दिख रहे हैं, जबकि आईटी और दवा दबाव में लग रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो डिश टीवी के शेयर को 55-66 रुपये के आसपास खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 51 रुपये का रखें। इसका 2-3 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 70 रुपये का होगा। बीएचईएल के शेयर में 260-265 रुपये के आसपास खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 240 रुपये का रखें, जबकि इसका 2-3 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 310 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 09 जून 2014)
Comments
Learnt a lot watching your shows,but feeling disappointed after knowing that your show sher bazaar will not be telecasted from now on.Still it was a superb learning experience watching you and really enjoyed watching your show .
Thanks again and will wait eagerly for sher bazaar to be on air again ,meanwhile will watch this space for tips.