बाजार में जिस तेजी की शुरुआत चुनावों से पहले हुई थी, उसके समाप्त होने या रुकने के संकेत अभी तक चार्ट पर नहीं आये हैं।
मेरा मानना है कि आने वाले 8-12 महीने बाजार के लिए काफी अच्छे रह सकते हैं। इस दौरान निफ्टी 8,500-9,000 तक भी जा सकता है। हालाँकि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि बाजार के ये स्तर आने वाले 4-5 सालों के उच्चतम स्तर बन जायें। यानी आने वाले कुछ महीनों के दौरान जो भी उपरी स्तर निफ्टी और सेंसेक्स पर बनेंगे, हो सकता है कि वह स्तर उसके बाद 4-5 साल तक उपर की ओर न कट पाये।
खास तौर पर लंबी अवधि के निवेशकों को मेरी यह सलाह है कि वे बाजार की इस तेजी को 5-10 सालों की तेजी का एक नया दौर मानने की गलती न करें, क्योंकि तकनीकी रूप से इस बात की संभावना लगभग न के बराबर है।
बाजार की बची हुई तेजी में भी वही शेयर और क्षेत्र ज्यादा योगदान देंगे, जिन्होंने इस तेजी की शुरुआत की थी, यानी इन्फ्रा, बिजली, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग इत्यादि। जिन क्षेत्रों या शेयरों ने पिछले 3-4 सालों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, वे अब कुछ समय तक एक दायरे में चलते नजर आयेंगे, जैसे आईटी, दवा और एफएमसीजी। सुनील मिंगलानी, निदेशक, स्किलट्रैक कंसल्टेंसी (Sunil Minglani, Director, Skilltrack Consultancy)
(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)
Add comment