कल यानी मंगलवार को आरबीआई की बैठक होनी है।
हीरानंदनी कम्युनिटीज के एमडी निरंजन हीरानंदनी का कहना है कल यानी मंगलवार को होने वाली मुद्रा नीति की समीक्षा बैठक में कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद नहीं है। उनका कहना है बाजार के पंडितों का कहना है दरों में मामूली कमी की जा सकती है लेकिन आरबीआई गवर्नर पहले दो महीनों में मॉनसून कैसा रहेगा इस पर नजर रखें हुए हए है। अगस्त में होने वाली द्वि-मासिक समीक्षा में दरों को 25 बीपीएस घटाया जा सकता है। अप्रैल में रेपो दर 25 बीपीएस घटा कर 6.50% किया था। हालाँकि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अगर आरबीआई दरों में कमी करता है तो आरबीआई की इस पहल से घर खरीदारों के ऊपर से भार को कम कर सकता है और रियल एस्टेट की बिक्री को भी बढ़ा सकता है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)