Midcap & SmallCap Index Analysis: मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेशक आगे क्या बनायें रणनीति?
Expert Shomesh Kumar: यहाँ क्या हुआ, कि मिडकैप का साइकिल टार्गेट पहले आ गया और स्मॉलकैप थोड़ा पीछे छूट गया। अब स्मॉलकैप कवर कर लेगा। मिडकैप सुचकांक 60000 के आसपास मिलेगा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 21000 के स्तर के आसपास आयेगा।