79 तक फिसल सकता है डॉलर, जानिये क्यों- शोमेश कुमार
डॉलर इंडेक्स और रुपये का भाव का आपस में गहरा नाता है। डॉलर इंडेक्स का 200 डीएमए छूटेगा तो यूएसडीआईएनआर में रुपया मजबूत होगा। मगर इसके लिए थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा।
डॉलर इंडेक्स और रुपये का भाव का आपस में गहरा नाता है। डॉलर इंडेक्स का 200 डीएमए छूटेगा तो यूएसडीआईएनआर में रुपया मजबूत होगा। मगर इसके लिए थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा।
डॉव जोंस भी निफ्टी की तरह काफी लंबा रास्ता तय कर चुका है। अब इसमें थकान उतारने के हालात बन सकते हैं। यह वैसा ही है जैसे नयी दौड़ से पहले पिछली दौड़ की थकान उतारने की कोशिश की जाती है।
निफ्टी 50 के लिये अपना पिछला उच्च स्तर पार करना बेहद जरूरी है। जब ऐसा नहीं होता, तब तक बाजार के मौजूदा स्तरों से आगे जाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में लंबे समय से करेक्शन का इंतजार है। यह इंतजार लंबा खिंच रहा है। ऐसे में कारोबारियों को बाजार के खास स्तरों का ध्यान रखना चाहिये।
शेयर बाजार में जो मुख्य बाधा वो अभी दूर नहीं हुयी है, मगर उसके सभी जरूरी तत्व अपने स्थान पर आ चुके हैं। इससे साबित होता है कि यह बाधा जरूर दूर हो जायेगी।