निफ्टी 50 के लिये अपना पिछला उच्च स्तर पार करना बेहद जरूरी है। जब ऐसा नहीं होता, तब तक बाजार के मौजूदा स्तरों से आगे जाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
निफ्टी और बैंक निफ्टी के कुछ महत्वपूर्ण स्तरों का पार करना बेहद जरूरी है। बाजार को इन स्तरों पर रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। आप भी निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम स्तरों के बारे में जानना चाहते हैं तो देखें ये वीडियो। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#nifty #niftyprediction #bankniftyprediction #niftyandbankniftyanalysis #niftytoday #niftyshareprice #bankniftyoptionchain #nifty50tomorrowprediction #shomeshkumar #bankniftychart #bankniftyfuture
(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2022)