शेयर बाजार में जो मुख्य बाधा वो अभी दूर नहीं हुयी है, मगर उसके सभी जरूरी तत्व अपने स्थान पर आ चुके हैं। इससे साबित होता है कि यह बाधा जरूर दूर हो जायेगी।
बाजार में जो मजबूती हाल के कारोबार में देखने को मिली है वो अब धीरे-धीरे सब तरफ फैलेगी और आगे बढ़ेगी। मेरा मानना है कि निफ्टी में एक नया उच्च स्तर बनेगा, फिर उस स्तर पर बाजार मजबूत होगा और उसमें सुधार आयेगा। इस प्रक्रिया के बाद बाजार में फिर से रफ्तार आयेगी। आप भी जानना चाहते हैं अगर बाजार की आने वाली चाल के बारे में, तो देखें ये वीडियो। इसी विषय पर बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#stockmarketnews #sharemarket #topstockmarketnews #todaysharemarketnews #stockmarket #latestsharemarkettips #sharemarketlatestnewstoday #sharemarketnewstodayhindi #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2022)