Indus Towers Ltd Share Latest News: अभी इंडस टावर्स के शेयर में निवेश करें या बचें?
पंकज चौधरी : इंडस टावर्स पर आपकी क्या राय है? मौजूदा भाव पर खरीदना कैसा रहेगा?
पंकज चौधरी : इंडस टावर्स पर आपकी क्या राय है? मौजूदा भाव पर खरीदना कैसा रहेगा?
क्या हाल की गिरावट ने भारत के शेयर बाजार को खरीदारी के लायक सस्ता और आकर्षक बना दिया है? या ट्रंप के टैरिफ वार की अनिश्चितता और इससे बाजार में और गिरावट का खतरा देखते हुए अभी रुकना चाहिए?
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से मिडकैप सूचकांक में 51000 का स्तर पार होना जरूरी है। इस स्तर का पार होना करेक्शन पूरा होने का संकेत होगा। ये सूचकांक अभी वापसी के लिहाज से बहुत अच्छी जगह पर है।
Expert Shomesh Kumar: मुझे लगा था कि अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद वैश्विक स्तर पर स्थिरता आयेगी और सोने की तेजी कम होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सोने में तेजी बनी रही।
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से निफ्टी आईटी सूचकांक में 40000 का स्तर टूटने के बाद स्थिति थोड़ी कमजोर हो गयी है। अब जब तक सूचकांक इस स्तर के ऊपर नहीं निकलेगा, तब तक इसमें कुछ नहीं करना चाहिए। ये सूचकांक अगर इस स्तर के ऊपर बंद होने लगता है, तो इसका मतलब होगा कि इसमें आया खिंचाव अब ठीक हो गया है।