Stock Market Analysis: क्या अभी स्टॉक में बॉटम फिशिंग का सही समय है?
केके : 10 साल के लिए निवेश करने के लिए बॉटम फिशिंग जरूरी है, क्या इसके लिए ये सही समय है?
केके : 10 साल के लिए निवेश करने के लिए बॉटम फिशिंग जरूरी है, क्या इसके लिए ये सही समय है?
रोहिणी मित्तल : आपने बोला था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के भाव 1200 रुपये के नीचे जाने पर समीक्षा करनी होगी। मैंने 1220 रुपये के भाव पर सारा पैसा लगा दिया है। अब मैंने कहीं सुना है कि बाजार के स्थिर होने के लिए इस स्टॉक का भाव 850 रुपये पर आना जरूरी है। क्या करें?
विकास कुमार डांगी : फेडरल बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज में दो से तीन साल के लिए क्या नजरिया है?
मोहम्मद जुनैद : वीएसटी इंडस्ट्रीज में खरीदारी के लिए अच्छा स्तर क्या होना चाहिए?
मोहित सचान : पिडिलाइट इंडस्ट्रीज को 5 साल के लिए धीरे-धीरे एकत्र करना चाहते हैं। इसे 2500 रुपये के आसपास से शुरुआत कर सकते हैं क्या?