शेयर बाजार में आज के कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर में जोरदार तेजी का रुख देखा गया। बैंक ने शनिवार को एक बयान में जानकारी दी थी कि इसके निदेशक मंडल ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हिस्सेदारी बेच कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। बैंक एलआईसी को अपनी हिस्सेदारी प्रेफरेंशियल शेयर जारी करते हुए बेचेगा।
इस खबर की वजह से बीएसई में आज दोपहर में बैंक का शेयर तकरीबन 4.4% की उछाल के साथ 57.25 रुपये तक पहुँच गया। हालाँकि बाद में यह दिन के अपने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आया, मगर अंततः यह शुक्रवार के बंद स्तर के मुकाबले 3.65% तेजी के साथ ही 56.85 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 54.85 रुपये पर बंद हुआ था। आईडीबीआई बैंक का शेयर 12 फरवरी 2016 को अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर 47.40 रुपये पर बनाने के बाद से अब तक लगभग 20% उछल चुका है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2016)
Add comment