कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (30 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक में मजबूत उतार-चढ़ाव वाला सत्र देखने को मिला था। अस्थिर चाल के बाद निफ्टी 39 अंक और सेंसेक्स 189 अंकों की नरमी के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों की बात करें तो, ऑटो सूचकांक में सबसे ज्यादा 1.80% बढ़त आयी, जबकि आईटी और मीडिया सूचकांक 1% से ज्यादा टूट गये। तकनीकी रूप से, बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद सकारात्मक गति बनी रही, मगर सत्र के दूसरे पक्ष में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद इसमें तीव्र गिरावट देखने को मिली।
दैनिक चार्ट पर सूचकांक में सुस्ती की कैंडल बनी है, जो बाजार में मौजूदा स्तर से कमजोरी आने का मजबूत संकेत है। कारोबारियों के लिए 22700-22800/74800-75100 के स्तरों पर प्रमुख प्रतिरोध क्षेत्र होगा, जबकि इसके नीचे रहने पर बाजार 22500-22400/74000-73800 के स्तर रीटेस्ट कर सकते हैं। दूसरी तरफ, 22800/75100 के स्तर के ऊपर बाजार का रुझान बदल जायेगा और ये इसे 23000/75600 के स्तर तक लेकर जा सकता है।
जहाँ तक बैंक निफ्टी की बात है, तो इसमें 49000 और 50000 के बीच में कंसोलिडेशन का दायरा हो सकता है। हालाँकि 50000 की तरफ की तेजी लॉन्ग पोजीशन घटाने का अवसर होगी, जबकि दैनिक बंद भाव के आधार पर 49000 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 49100 और 49000 के स्तरों के बीच खरीदारी का सुझाव रहेगा।
(शेयर मंथन, 02 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment