रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सालाना आधार पर मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 19299 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़ा है।
वहीं कंपनी की आय कंसोलिडेटेड आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की आय वहीं कंपनी की अन्य आय 19 फीसदी बढ़कर 2918 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 41389 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं डिप्रेसिएशन यानी संपत्ति के मूल्यों में कमी में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 11,456 करोड़ रुपये तक चला गया है। इसकी वजह सभी कारोबार के तहत संपत्ति के विस्तार और डिजिटल सर्विस कारोबार में नेटवर्क के इस्तेमाल में बढ़ोतरी रही है। वहीं वित्तीय लागत में सालाना आधार पर 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 5819 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी मुख्य वजह कर्ज की ऊंची ब्याज दर और लोन बकाया रहा। चौथी तिमाही में पूंजीगत खर्च 44413 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 9.76 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
डिजिटल सर्विस कारोबार में सालाना 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है वहीं रिटेल कारोबार में 30.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऑयल टू केमिकल कारोबार से आय में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है। ब्रेंट क्रूड के औसत भाव में 19 फीसदी की बढ़ोतरी से रियलाइजेशन बेहतर रहा है। वित्त वर्ष 2023 के लिए पूंजीगत खर्च 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं कंपनी पर शुद्ध कर्ज 1.10 लाख करोड़ रुपये है। वहीं ऑयल टू केमिकल वर्टिकल कारोबार से आय में गिरावट आयी है और यह 12 फीसदी गिरकर 1.29 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं टेलीकॉम सर्विस में जियो का मुनाफा तिमाही आधार पर मुनाफा 2.1 फीसदी बढ़कर 4984 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आय 25465 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी आय में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है और यह 12767 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 50.3 फीसदी से गिरकर 50.1 फीसदी हो गया है। वहीं प्रति ग्राहक से औसत आय यानी एआरपीयू (ARPU) 178.2 से बढ़कर 178.8 रुपये हो गया है।
कंपनी के रिटेल कारोबार के मुनाफे में 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 2139 करोड़ रुपये से बढ़कर 2415 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 21.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 50834 करोड़ रुपये से बढ़कर 61559 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाजी मुनाफा 32.6 फीसदी बढ़कर 3705 करोड़ रुपये से बढ़कर 4914 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जियो के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 7.3 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (Reliance New Energy Limited: RNEL ) के साथ मर्जर योजना को रद्द किया है।
(शेयर मंथन 23 अप्रैल, 2023)