महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सेडान (Sedan) श्रेणी में अपना नया मॉडल पेश किया गया है।
कंपनी ने सब 4 मीटर में वेरिटो वाइब (Verito Vibe) को डी2 (D2), डी4 (D4) और डी6 (D6) तीन श्रेणियों में उतारा है। वेरिटो वाइब कार में 1.5 लीटर का डीसीआई डीजल इंजन लगा है।
कार में स्टाइलिश हैडलैंप्स, कार्बन-फाइबर ग्रिल, पेंटाग्राम पहिए, एलईडी टेललैंप्स, रूफ-रैक्स आदि लगाये गये हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 5.63 लाख रुपये होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 05 जून 2013)
Add comment