रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने बुलेट मोटरसाइकिल का नया मॉडल बाजार में पेश किया है।
कंपनी ने नयी बुलेट 500 (Bullet 500) को 500 सीसी यूसीई इंजन में उतारा है।
इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और गैस फील्ड शॉक एब्जॉर्बर और टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे नये फीचर्स दिये गये हैं। बुलेट मोटरसाइकिल पहली बार काले रंग के अलावा फॉरेस्ट ग्रीन रंग में भी उपलब्ध होगी।
मोटरसाइकिल को सबसे पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और केरल में बिक्री के लिए उतारा जायेगा, क्योंकि इन राज्यों में बुलेट की माँग सबसे अधिक है।
इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2013)
Add comment