देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अगले सप्ताह अपने एमपीवी (MPV) मॉडल को नये वेरिएंट में बाजार में पेश करेगी।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) कार को सीएनजी (CNG) वर्जन में उतारेगी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक कंपनी की सीएनजी से चलने वाली कार अर्टिगा एलएक्सआई (Ertiga LXi) और अर्टिगा वीएक्सआई (Ertiga VXi) अगले हफ्ते बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि यह पहली एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हिकल) होगी, जिसे सीएनजी वर्जन में उतारा जायेगा। बाजार में अभी तक किसी भी एमपीवी वेरिएंट का सीएनजी वर्जन पेश नहीं हुआ है। हालाँकि अभी तक इनकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अर्टिगा का डीजल और पेट्रोल वर्जन पहले से ही बाजार में मौजूद है। (शेयर मंथन, 08 जून 2013)
Add comment