देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मल्टी पर्पज वैन अर्टिगा (Ertiga) का सीएनजी (CNG) वर्जन बाजार में पेश किया है।
कंपनी ने इसका नाम अर्टिगा ग्रीन (Ertiga Green) रखा है। इसके दो वर्जन हैं। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगा हुआ है। अर्टिगा ग्रीन एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 6.52 लाख रुपये और अर्टिगा ग्रीन वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 7.30 लाख रुपये (एक्स-शोरुम, दिल्ली) है। अर्टिगा ग्रीन में 22.80 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी माइलेज की क्षमता है। अर्टिगा ग्रीन सीएनजी इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त राज्यों में जैसे दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, मुंबई, पूना और आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के हिस्से में बिक्री के उपलब्ध होगी। मंदी के बावजूद अप्रैल 2012 में अर्टिगा के बाजार में उतरने के बाद से कंपनी ने 87 हजार यूनिट की बिक्री की है। (शेयर मंथन, 15 जून 2013)
Comments