जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारतीय बाजार में नयी कार पेश की है।
कंपनी की आरएस 5 कूपे (RS 5 Coupe) कार में 4.2 लीटर का एफएसआई वी8 इंजन लगा हुआ है। इसमें 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा है।
बाकी कूपे कारों की तुलना में इस कार में कंपनी ने काफी बदलाव किये हैं। कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें बाई-जेनेन प्लस हेडलैंप्स, डीआरएल एलईडी लाईट्स, ऑयल प्रेशर गॉज, पावर एडजेस्टेबल स्पॉर्टी सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम लगा हुआ है।
इसकी शुरुआती कीमत 95.28 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2013)
Add comment