इटली की ऑटो निर्माता कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर उतारा है।
कंपनी ने बाजार में अब तक का सबसे महँगा स्कूटर वेस्पा वीएक्स (Vespa VX) पेश किया है। वेस्पा वीएक्स में 125सीसी इंजन लगा है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं।
कंपनी का दावा है कि यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की माइलेज क्षमता रखता है। गौरतलब है कि कंपनी भारत में इससे पहले वेस्पा एलएक्स (Vespa LX) स्कूटर को भी उतार चुकी है।
इसकी शुरुआती कीमत 71,380 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2013)
Comments