दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार पेश कर दी है।
कंपनी की ग्रांड आई10 (Grand i10) कार को बेहद आकर्षक लुक दिया गया है।
नयी ग्रांड आई10 कार की खासियत इसका बेहतरीन इंटीरियर, आकर्षक लुक और अत्याधुनिक फीचर्स हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मौजूद है। इसमें 1.2सीसी पेट्रोल और 1.1 लीटर डीजल इंजन मौजूद है। इसमें अत्याधुनिक स्टीरियो सिस्टम, डी-फॉगर, रियर वाईपर, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2013)
Add comment