सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स (Samsung Electronics) ने अपना नया गैलेक्सी एस3 स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस3 (Samsung Galaxy S3) का यह मिनी वर्जन 4 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।
इसमें 1 गीगाहर्टज कॉर्टेक्स-ए9 ड्यल कोर प्रोसेसर के साथ 800x480 रिजोल्यूशन का डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 4.1 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5एमपी का रियर कैमरा, 1जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का वजन 111.5ग्राम है।
वाई-फाई हॉटस्पॉट, डीएलएनए, ब्लूटूथ 4.0, एक्सीलिरोमीटर, ग्रायोस्कोप, प्रोक्सीमिटी सेंसर की भी सुविधा दी गयी है। फोन में 1500 एमएएच की बैटरी लगी है।
हालाँकि कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुमान के मुताबिक इसके 20,000 से 25,000 के बीच रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)
Add comment