शेयर मंथन में खोजें

एचपी (HP) ने विंडोज 8 (Windows 8) से जुड़े नये उत्पाद पेश किये

एचपी (HP) ने विंडोज 8 (Windows 8) ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित नये उत्पादों की श्रृंखला भारतीय बाजार में पेश की है।

कंपनी ने विंडोज 8 पर चलने वाले तीन नये टैबलेट और पीसी को बाजार में उतारा है। जिनमें एचपी एनवी एक्स2 (HP Envy x2), एचपी एनवी टचस्मार्ट अल्ट्राबुक 4 (HP EnvyTouchsmart Ultrabook 4) और एचपी एनवी 23 टचस्मार्ट (HP Envy 23 TouchSmart) शामिल हैं। 
एचपी एनवी एक्स2 : एचपी एनवी एक्स2 में 11.6 इंच की एचडी टचस्क्रीन लगी हुई है। इसमें एचडी वेबकैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा लगाया गया है। यह डिवाइस एनएफसी (NFC) तकनीक को सपोर्ट करता है। एचपी एनवी एक्स2 की खासियत यह है कि इसके कीबोर्ड को अलग करते ही इसे पूरे तरीके से टैबलेट के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। इसके जनवरी 2013 तक भारत में उतारे जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये आंकी जा रही है। 
एचपी एनवी टचस्मार्ट अल्ट्राबुक 4 : इसमें 14 इंच का मल्टीटच एचडी डिसप्ले लगा है। 2जीबी ग्राफिक मेमोरी के साथ इसमें बेहतरीन ऑडियो के लिए बीट्स ऑडियो के साथ छोटे वूफर्स लगे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये के आसपास बतायी जा रही है।
एचपी एनवी 23 टचस्मार्ट : इस टचस्मार्ट पीसी में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 23 इंची एचडी डिसप्ले लगा हुआ है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इसके बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 71,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 20  दिसंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"