सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी नोट (Galaxy Note) श्रेणी में नया मॉडल बाजार में पेश किया है।
कंपनी के गैलेक्सी नोट 510 (Galaxy Note 510) में स्टाइलिश पेन के साथ 8 इंच की स्क्रीन लगी हुई है।
यह मिड-साइज टैबलेट पूरी तरह से टैबलेट, नोट, डायरी और ई-बुक का मिला-जुला रूप है। 4.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट में फ्लिपबोर्ड जैसे कई बेहतरीन ऐप्स प्रीलॉडिड है।
इस टैबलेट में ड्यूल व्यू फीचर की सुविधा भी दी गयी है, जिसकी मदद से यूजर्स दो स्क्रीन पर काम कर सकते हैं। इसमें 3जी सिमकार्ड के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
गैलेक्सी नोट 510 में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1.3एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है।
टैबलेट में वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ऑलशेयर कास्ट, 4.0 ब्लूटूथ, 2.0यूएसबी, डिजिटल कम्पास जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाएँ दी है।
गौरतलब है कि भारत में लांचिंग से पहले कंपनी इसे दक्षिण-पश्चिम एशियाई बाजारों में उतार चुकी है।
इसकी शुरुआती कीमत 31,000 रुपये रखी गयी है। है। (शेयर मंथन, 04 मई 2013)
Add comment