कार्बन (Karbonn) जल्द ही टाइटेनियम (Titanium) श्रेणी में एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी एस1 टाइटेनियम (S1 Titanium) स्मार्टफोन की श्रृंखला के तहत एस2 टाइटेनियम (S2 Titanium) स्मार्टफोन को 14 मई को बाजार में उतारेगा।
इस ड्यूल सिम 3जी स्मार्टफोन में 5 इंच की टचस्क्रीन लगी है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
यह डिवाइस एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है, साथ में इसमें 1 जीबी रैम, 4 जीबी रोम लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 10,790 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 07 मई 2013)
Add comment