शेयर मंथन में खोजें

एचपी (HP) के नये उत्पाद बाजार में पेश

कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचपी (HP) ने भारतीय बाजार में नये एलिटबुक (Elitebook) और नोटबुक (Notebook) उतारे हैं।  

कंपनी ने हाइब्रिड लैपटॉप एचपी एलिटबुक रिवॉल्व 810 (HP Elitebook Revolve 810) और बिजनेस नोटबुक एचपी प्रोबुक 430 (HP Probook 430) पेश किये हैं। बाजार में इनकी कीमत 90,000 और 39,000 रुपये रखी गयी है। 

कंपनी की एलीटबुक रिवॉल्व 810 को लैपटॉप और टैबलेट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें तीसरी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ-साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।
इस एलिटबुक में 11.6 इंच की बैकलिट डिसप्ले स्क्रीन लगी है। इसमें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए 720पी एचडी कैमरा, ड्यूल-माइक्रोफोन और डीटीएस स्टूडियो साउंड हैं, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट्स और पावर कनेक्टर की सुविधा भी दी गयी है। 
वहीं, एचपी प्रोबुक 430 दैनिक कार्यों के लिए एक बिजनेस नोटबुक है। इसमें 13.3 इंच की एचडी एलईडी स्क्रीन के साथ चौथी पीढ़ी का इंटेल ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है नोटबुक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 720पी एचडी कैमरा, ड्यूल माइक्रोफोन, डीटीएस स्टूडियो साउंड, 16 जीबी रैम, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट्स और पावर कनेक्टर की सुविधा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"