ऋण (डेब्ट) में निवेश का अच्छा समय : स्वरूप मोहंती
मिरेइ एसेट म्यूचुअल फंड ( के सीईओ स्वरूप मोहंती का कहना है कि इक्विटी में बीते वर्षों में आयी तेजी के मद्देनजर निवेशकों को पोर्टफोलिओ के संतुलन पर ध्यान देना चाहिए। उनका यह भी मानना है कि ऋण (डेब्ट) में अगले 3-4 वर्षों के लिए निवेश का यह अच्छा समय है।