मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 250 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty 250 Index Fund) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
यह एक ओपन एंडेड योजना है, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 95% हिस्सा निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स (Nifty LargeMidcap 250 Index) की प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। बाकी 5% ऋण और मुद्रा बाजार में लगाया जायेगा।
इस योजना में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ केवल ग्रोथ विकल्प है। मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 250 इंडेक्स फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज के निवेश किया जायेगा।
फंड में एक साल या इससे पहले रिडीम करने या योजना बदलने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इस योजना के फंड प्रबंधक आशीष अग्रवाल होंगे, जिनके पास वित्तीय क्षेत्र में 12 से अधिक वर्षों का अनुभव है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment