शेयर मंथन में खोजें

म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) की आईटी (IT) क्षेत्र में बढ़ी रूचि

घरेलू म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) आईटी (IT) शेयरों पर दाँव बढ़ा रहे हैं।

बाजार नियामक सेबी (SEBI) के ताजा आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल में म्यूचुअल फंडों ने आईटी सेक्टर में 70,773 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो 9.6 लाख करोड़ रुपये की कुल इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) का 7.3% है। मार्च में यह आँकड़ा 64,265 करोड़ रुपये और अप्रैल 2017 में 42,023 करोड़ रुपये का रहा था। दरअसल इस समय डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है, जो कि आईटी कंपनियों के लिए अच्छा है, क्योंकि आईटी कंपनियाँ अधिकतर कमायी डॉलर में करती हैं। गौरतलब है कि 2018 की शुरुआत से अब तक रुपया डॉलर की तुलना में 5.82% कमजोर होकर 68 के स्तर पर पहुँच गया है। इसी कारण म्यूचुअल फंडों की रूचि आईटी सेक्टर में बढ़ रही है।
अप्रैल में आईटी सेक्टर में म्यूचुअल फंडों द्वारा 2009 के बाद से कुल इक्विटी एयूएम का सर्वाधिक निवेश आवंटित किया गया है। 2009 में यह 6.71% रहा था। देखा जाये तो म्यूचुअल फंडों का यह दाँव अच्छा भी रहा है, क्योंकि 2018 में अब तक बीएसई सेंसेक्स में 2.5% की वृद्धि के मुकाबले बीएसई आईटी सूचकांक ने 18% से अधिक की बढ़त हासिल की है।
आईटी के अलावा अप्रैल में म्यूचुअल फंडों ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में 96,727 करोड़ रुपये, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में 64,476 करोड़ रुपये, ऑटोमोबाइल में 55,370 करोड़ रुपये, निर्माण परियोजनाओं में 43,224 करोड़ रुपये और पेट्रोलियम उत्पादों में 37,143 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"