शेयर मंथन में खोजें

एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) करेगी आईडीबीआई म्यूचुअल फंड (IDBI Mutual Fund) का अधिग्रहण

खबरों के अनुसार एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) आईडीबीआई म्यूचुअल फंड (IDBI Mutual Fund) का अधिग्रहण कर सकती है।

यह खबर एलआईसी द्वारा 14,500 करोड़ रुपये में आईडीबीआई बैंक के 238 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने के बाद आयी है। अक्टूबर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बैंक की 26% हिस्सेदारी खरीदने करने का प्रस्ताव रखा था।
खबर है कि नियामक मंजूरी के कारण अधिग्रहण में कुछ समय लग सकता है।
बता दें कि 2018 दिसंबर तिमाही समाप्ति पर एलआईसी एमएफ की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 13,378 करोड़ रुपये और आईडीबीआई एमएफ की एयूएम 8,599 करोड़ रुपये की थी। यदि दोनों फंड हाउसों का सौदा होता है तो संयुक्त इकाई की एयूएम करीब 22,000 करोड़ रुपये की होगी।
वर्तमान में एयूएम आकार के अनुसार एलआईसी एमएफ 19वें और आईडीबीआई 25वें स्थान पर है। मगर दोनों मिल कर संयुक्त इकाई के रूप मिरेई एसेट और मोतीलाल ओसवाल से आगे निकल कर 16वें स्थान पर पहुँच जायेंगी। इस अधिग्रहण से एलआईसी एमएफ को आईडीबीआई के शाखा नेटवर्क और बी30 स्थानों में ग्राहकों को लक्षित करने का लाभ मिलेगा। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"