सितंबर में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश के म्यूचुअल फंडों के वरीयता क्रम में एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड (ICICI Mutual Fund) का रुतबा कायम है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) भी तीसरे स्थान पर मजबूती से डटा हुआ है। वहीं निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) पिछली तिमाही के मुकाबले दो पायदान ऊपर चढ़ गया है। औसत एयूएम के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के स्वामित्व वाले एसबीआई म्यचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड पिछली तिमाही की तरह इस बार भी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीसरे स्थान पर पिछली तिमाही में 4.15 लाख करोड़ रुपये एयूएम के साथ एचडीएफसी म्यूचुअल फंड था। इस बार भी यह तीसरे स्थान पर बना हुआ है। दूसरी तिमाही में एसबीआई एमएफ का औसत एयूएम 6.82 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि आईसीआईसीआई एमएफ का 4.76 लाख करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का औसत एयूएम इस दौरान 4.29 लाख करोड़ दर्ज किया गया।
दूसरी तिमाही में भी निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड 2.85 लाख करोड़ रुपये एयूएम के साथ शीर्ष 10 फंड घरानों में आदित्य बिड़ला सनलाइफ और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड से आगे निकल गया है। फंडों के वरीयता क्रम की शीर्ष 10 सूची में ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis MF), यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI MF), आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC MF) और डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP MF) अपनी जगह बनाये हुए हैं। (शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2022)