शेयर मंथन में खोजें

HDFC MF ने तीन नयी योजनाएँ लॉन्च कीं, 18 अप्रैल तक निवेश का मौका

भारत के अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) के निवेश प्रबंधक एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Co) ने तीन नयी योजनाओं एचडीएफसी एसएंडपी बीएसई 500 इंडेक्स फंड (HDFC S&P BSE 500 Index Fund) , एचडीएफसी निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY Midcap 150 Index Fund) और एचडीएफसी निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY Smallcap 250 Index Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है।

इन योजनाओं के लॉन्च से एचडीएफसी एमएफ इंडेक्स सॉल्यूशंस की श्रेणी का विस्तार होगा, और निवेशकों को विविध तरीके से देश के विकास में योगदान देने का मौका मिलेगा। संबंधित सूचकांक बड़े, मध्यम और स्मॉलकैप सेगमेंट में नियंत्रित अस्थिरता के साथ निवेश के विविध अवसर प्रदान करते हैं।

इस प्रकार, इन संबंधित सूचकांकों को ट्रैक करने वाले इंडेक्स फंड एक ही साधन के माध्यम से बड़े, मध्यम और स्मॉल कैप में एक्सपोजर हासिल करने का एक सरल और कुशल तरीका प्रदान करते हैं। इसके अलावा, लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के विजेता साल-दर-साल बदलते रहते हैं, और इसलिए निवेशक इन इंडेक्स फंडों के माध्यम से सभी 3 मार्केट कैप सेगमेंट में निवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह एनएफओ 6 अप्रैल, 2023 को शुरू हुआ और 18 अप्रैल, 2023 को बंद हो जाएगा। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) नवनीत मुनोत ने कहा कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड 'इन्वेस्टर फर्स्ट' दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को विभिन्न निवेश समाधान प्रदान करना जारी रखता है।

पैसिव फंड क्षेत्र में हमारा 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और हम इस क्षेत्र के अग्रदूतों में से एक हैं। हम इन 3 नए इंडेक्स फंडों के लॉन्च के साथ अपने उत्पाद श्रृंखला का और विस्तार कर रहे हैं। ये फंड निवेशकों को मार्केट कैप में विविधता प्रदान करने के साथ ही देश के विकास में योगदान का अवसर देंगे।

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"