जून में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में जुड़े 5.3 लाख नये फोलियो
जून 2019 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग ने 5.30 लाख नये फोलियो जोड़े, जिससे कुल फोलियो संख्या 8.37 लाख करोड़ हो गयी है।
जून 2019 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग ने 5.30 लाख नये फोलियो जोड़े, जिससे कुल फोलियो संख्या 8.37 लाख करोड़ हो गयी है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इनकम श्रेणी में एक नये फंड की पेशकश की है। एसबीआई ने इसे एसबीआई फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) सीरीज 12 (1179 दिन) (SBI Fixed Maturity Plan (FMP) Series 12 (1179 Days)) नाम दिया है और यह फंड क्लोज ऐंडेड है।
बड़ौदा म्यूचुअल फंड ने हाइब्रिड स्कीम- इक्विटी सेविंग्स श्रेणी में एक नये फंड की पेशकश की है। बड़ौदा इक्विटी सेविंग्स फंड (Baroda Equity Savings Fund) नामक यह फंड ओपेन ऐंडेड फंड है।
पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने पराग पारिख टैक्स सेवर फंड (Parag Parikh Tax Saver Fund) नाम से एक ओपन एंडेड यानी खुली अवधि वाली योजना आरंभ की है।
डेब्ट-केंद्रित म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) योजनाओं पर घटे हुए विश्वास की वजह से जून महीने में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड योजनाओं से 1,59,814 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।
मिरेइ एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने मिरेइ एसेट मिडकैप फंड (Mirae Asset Midcap Fund) नाम से एक ओपन ऐंडेड योजना की शुरुआत की है।