एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इनकम श्रेणी में एक नये फंड की पेशकश की है। एसबीआई ने इसे एसबीआई फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) सीरीज 12 (1179 दिन) (SBI Fixed Maturity Plan (FMP) Series 12 (1179 Days)) नाम दिया है और यह फंड क्लोज ऐंडेड है।
योजना का उद्देश्य योजना की परिपक्वता के समय या उससे पहले परिपक्व होन वाले मनी मार्केट विकल्पों और सरकारी प्रतिभूतियों, पीएसयू व कॉरपोरेट बॉन्ड जैसे डेब्ट विकल्पों के पोर्टफोलिओ में निवेश कर सीमित ब्याज दर जोखिम (interest rate risk) के साथ निवेशकों को पूँजी वृद्धि और नियमित आय प्रदान करना है। क्रिसिल मीडियम टर्म डेब्ट इंडेक्स को इस योजना का बेंचमार्क बनाया गया है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो डेब्ट विकल्पों में निवेश कर सामान्य जोखिम के साथ नियमित आय हासिल करना चाहते हैं। एसबीआई फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) सीरीज 11 से 20 की श्रृंखला (कुल 10 योजनाएँ प्रस्तावित हैं) में यह 12वीं योजना है। हर योजना की अवधि 30 दिनों से लेकर 140 महीनों तक होगी और हर योजना की निश्चित अवधि उस योजना के आरंभ के समय बतायी जायेगी। इस फंड की अवधि 1178 दिन है।
इस योजना के यूनिटों की रिडंपशन की अनुमति योजना की परिपक्वता के बाद ही होगी। यूनिटों के आवंटन के पाँच कारोबारी दिनों के भीतर यह सीरीज बीएसई पर सूचीबद्ध हो जायेगी और वहाँ पर निवेशक इसमें ट्रेडिंग कर सकेंगे। इस योजना पर इन्ट्री लोड नहीं लगेगा। चूँकि यह योजना स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो रही है, ऐसे में इस पर एक्जिट लोड भी नहीं लगेगा। यह योजना रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। यह योजना 9 जुलाई 2019 को आरंभ हो कर 15 जुलाई 2019 को बंद हो रही है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)
Add comment