खबरों के अनुसार डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (DHFL Pramerica Mutual Fund) अपनी चार योजनाओं का विलय कर रहा है।
फंड हाउस कुछ विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत अपने कुछ प्लानों का भी विलय करेगा। खबर के मुताबिक डीएचएफएल प्रामेरिका हाइब्रिड डेब्ट फंड (DHFL Pramerica Hybrid Debt Fund) को डीएचएफएल प्रामेरिका इक्विटी सेविंग्स फंड (DHFL Pramerica Equity Savings Fund) में मिलाया जायेगा। साथ ही कर बचत योजना डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान (DHFL Pramerica Tax Plan) का एक अन्य कर बचत योजना डीएचएफएल प्रामेरिका लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (DHFL Pramerica Long Term Equity Fund) में विलय किया जायेगा।
ईएलएसएस दिशानिर्देशों के कारण डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान में 08 मार्च 2016 से सब्सक्रिप्शन या स्विच करने पर रोक है। डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान के पास 35 करोड़ रुपये और डीएचएफएल प्रामेरिका लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के पास 336 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) है।
योजनाओं में 28 जुलाई तक बिना शुल्क लगे बाहर निकला जा सकता है, मगर इसके बाद होने वाली लेन-देन पर शुल्क लगेगा। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2019)