शेयर मंथन में खोजें

डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (DHFL Pramerica Mutual Fund) कर रहा है चार योजनाओं का विलय

खबरों के अनुसार डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (DHFL Pramerica Mutual Fund) अपनी चार योजनाओं का विलय कर रहा है।

फंड हाउस कुछ विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत अपने कुछ प्लानों का भी विलय करेगा। खबर के मुताबिक डीएचएफएल प्रामेरिका हाइब्रिड डेब्ट फंड (DHFL Pramerica Hybrid Debt Fund) को डीएचएफएल प्रामेरिका इक्विटी सेविंग्स फंड (DHFL Pramerica Equity Savings Fund) में मिलाया जायेगा। साथ ही कर बचत योजना डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान (DHFL Pramerica Tax Plan) का एक अन्य कर बचत योजना डीएचएफएल प्रामेरिका लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (DHFL Pramerica Long Term Equity Fund) में विलय किया जायेगा।
ईएलएसएस दिशानिर्देशों के कारण डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान में 08 मार्च 2016 से सब्सक्रिप्शन या स्विच करने पर रोक है। डीएचएफएल प्रामेरिका टैक्स प्लान के पास 35 करोड़ रुपये और डीएचएफएल प्रामेरिका लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के पास 336 करोड़ रुपये की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) है।
योजनाओं में 28 जुलाई तक बिना शुल्क लगे बाहर निकला जा सकता है, मगर इसके बाद होने वाली लेन-देन पर शुल्क लगेगा। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"