अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) के आईपीओ (IPO) इश्यू को 165 गुना आवेदन प्राप्त हुए।
17 जनवरी को खुल कर कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ। अम्बर एंटरप्राइजेज ने इश्यू में 49.27 लाख शेयरों के लिए आवेदन माँगे थे, जबकि इसे 81.47 करोड़ शेयरों के लिए अर्जियाँ भेजी गयीं। आईपीओ में आरक्षित योग्य संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 174.98 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 519.26 गुना औऱ खुदरा निवेशकों के भाग को 11.56 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। अम्बर एंटरप्राइजेज ने आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जबकि इसने ऐंकर निवेशकों से पहले ही 179 रुपये जुटा लिये थे। गुरुग्राम स्थित अम्बर एंटरप्राइजेज एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर के उपकरण, वॉटर प्यूरीफायर और वाशिंग मशीन बनाती है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment