शेयर मंथन में खोजें

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के आईपीओ को मिले 2.22 गुना आवेदन

बेंगलुरु में स्थित माइक्रो-फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) को आईपीओ (IPO) इश्यू में 2.22 गुना आवेदन मिले।

आईपीओ इश्यू 8 अगस्त को खुल कर 10 अगस्त को बंद हुआ। क्रेडिटएक्सेस ने आईपीओ के जरिये 1,131 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 630 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों द्वारा 1,18,76,485 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के लिये रखे गये।

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के आईपीओ में 418-422 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था, जिसमें न्यूनतम 35 शेयरों की लॉट और फिर इसी के गुणज में आवेदन करने का प्रावधान था। कंपनी को कुल 1.88 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उपभोक्ताओं को माइक्रो-ऋण प्रदान करती है। मार्च 2018 तक कंपनी 516 शाखाओं और 4,544 ऋण अफसरों के साथ 8 राज्यों के 132 जिलों तक विस्तार कर चुकी है। इन 8 राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, केरल और गोवा शामिल हैं। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"