शेयर मंथन में खोजें

एनसीडीईएक्स (NCDEX) आईपीओ के लिए 2019 के अंत तक कर सकता है आवेदन

खबरों के अनुसार ऑनलाइन कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (National Commodity & Derivatives Exchange) या एनसीडीईएक्स 2019 के आखिर तक आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर सकता है।

खबर है कि सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) और प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) द्वारा समर्थित एनसीडीईएक्स ने आईपीओ के माध्यम से पूँजी जुटाने के लिए व्यापारी बैंकरों के साथ प्रारंभिक चर्चा शुरू की है।
खबर के मुताबिक एनसीडीईएक्स पूँजी बढ़ाने, अपने निवेशकों को शेयर बेचने का रास्ता मुहैया करने और 400-500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने के लिए एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के साथ बातचीत कर रहा है।
बता दें कि मुख्य रूप से धातु और ऊर्जा में लेन-देन करने वाला एमसीएक्स (MCX) बाजार में सूचीबद्ध देश का इकलौता कमोडिटी एक्सचेंज है।
एनसीडीईएक्स में एनएसई की सर्वाधिक 15% हिस्सेदारी है। इसके अलावा एक्सचेंज में एलआईसी (11.10%), राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (11.10%), इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव (10%), ओमान इंडिया जोइंट इन्वेस्टमेंट फंड (10%), पंजाब नेशनल बैंक (7.29%), केनरा बैंक (6%) और आईडीएफसी प्राइवेट इक्विटी फंड (5%) का भी हिस्सा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"