2015 में शुरू की गयी वित्तीय सेवा प्रदाता गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज (Galactico Corporate Services) का आईपीओ (IPO) मंगलवार से आवेदन के लिए खुल गया है।
गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज ने आईपीओ में 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों का भाव 23 रुपये रखा है। किसी निवेशक को इश्यू में न्यूनतम 6,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, यानी एक निवेशक को कम के कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना होगा। इश्यू में 16.08 लाख शेयर बेचे जायेंगे, जिससे कंपनी 3.70 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।
गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज का एसएमई आईपीओ (SME IPO) 27 सितंबर को बंद होगा। इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरधारिता 100% से घट कर 71.94% रह जायेगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसएई एसएमई (BSE SME) पर सूचीबद्ध होगा।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज निवेश सलाहकार, पूँजी जुटाने की गतिविधियों और इश्यू की अंडरराइटिंग का प्रबंधन करती है। गैलेक्टिको एक इश्यू के लिए सलाहकार, प्रबंधक और परामर्शदाता के रूप में भी सेवाएँ देती है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment