ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली भारतीय रेल (Indian Rail) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्प (Indian Railway Catering and Tourism Corp) या आईआरसीटीसी के आईपीओ (IPO) इश्यू में आवेदन करने की सलाह दी है।
आईआरसीटीसी का 645 करोड़ रुपये का आईपीओ इश्यू सोमवार 30 सितंबर को खुल कर 03 अक्टूबर को बंद होगा, जिसमें शेयरों के लिए प्राइस बैंड 315-320 रुपये का रखा गया है।
ब्रोकिंग फर्म ने आईआरसीटीसी के आईपीओ में आवेदन के लिए दिये तर्कों में कहा है कि यह भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे, ऑनलाइन रेलवे टिकट और भारत में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में डिब्बाबंद पेयजल उपलब्ध कराने वाली एकमात्र इकाई है। कंपनी मोटे तौर पर चार व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय है, जिनमें इंटरनेट टिकटिंग, खानपान, उत्पादों की बिक्री और यात्रा तथा पर्यटन शामिल हैं।
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत एकमात्र ऐसी इकाई है, जो अपनी वेबसाइट (www.irctc.co.in) और मोबाइल एप्लिकेशन "रेल कनेक्ट" के माध्यम से रेलवे टिकट ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है। औसतन 8.4 लाख से अधिक टिकत दैनिक आधार पर ऑनलाइन बुक किये जाते हैं, यानी लगभग रेलवे के लगभग 72.60% टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं। क्रिसिल के अनुसार ऑनलाइन रेल बुकिंग के 8% सीएजीआर के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में 42.5-43.5 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है, जिसमें ई-बुकिंग की शेयरधारिता 81-83% होगी।
वित्तीय आँकड़ों पर नजर डालें तो ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 में आईआरसीटीसी की शुद्ध आमदनी 1,535.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,867.9 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 229.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 272.6 करोड़ रुपये, प्रति शेयर आय (ईपीएस) 14.3 रुपये के मुकाबले 17 रुपये और एबिटा 312.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 372.2 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment